जूनियर रेडक्रॉस क्लब के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस तथा ज़िला रेड क्रॉस शाखा सोलन के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुग्गाघाट में जूनियर रेडक्रॉस क्लब के कार्य को बढ़ाने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुग्गाघाट के प्रधानाचार्य मीना वर्मा ने की।
मीना वर्मा ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानवीय मूल्यों, सेवा भावना और प्राथमिक चिकित्सा जैसे कौशल विकसित करना है। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का ही एक अंग है और इसका उद्देश्य युवाओं को भविष्य में मानव जाति के कल्याण और विश्व शांति में योगदान के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को इस दिशा में प्रेरित कर उन्हें भविष्य का बेहतर एवं उत्तरदायी नागरिक बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट पैटर्न लेखराज कौशिक, राज्य समन्वयक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सक्रिय कार्यकर्ता प्रेम सिंह ने छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य व सेवा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
गृह रक्षा के कंपनी कमांडर दिलीप कुमार, प्लाटून कमांडर रमा गिल, अनीता देवी, गृह रक्षा जवान दीपक तथा भीम सिंह ने छात्रों को आपातकालीन बचाव विधियों के बारे में जागरूक किया।
व्यावसायिक अध्यापक संदीप शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जूनियर रेडक्रॉस क्लब की नोडल शिक्षक ईशा, उप प्रधानाचार्य, अध्यापक व लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
