सेब सीजन के मध्य नजर परिवहन शुल्क को निर्धारित किया गया—–


उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि जिला शिमला में सेब सीजन के मध्यनजर वर्ष 2025 के लिए सेब पेटियों की वजन के हिसाब से ढुलाई के लिए ट्रक, मिनी ट्रक, पिक-अप (4 पहिया) की दर एवं परिवहन शुल्क को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली तक ट्रक एवं अन्य वाहन का 90 पैसा, चंडीगढ़ तक ट्रक और अन्य वाहन का 1 रुपए 30 पैसा, पिकअप से 20 किलोमीटर तक का 2 रुपए 30 पैसा, पिकअप से 20 किलोमीटर से ज्यादा का 2 रुपए 50 पैसा एवं आयशर 4 पहिया (टाटा 407) का 1 रुपए 30 पैसा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दरें प्रति किलोमीटर / प्रति क्विंटल के हिसाब से निर्धारित की गई है।
परिवहन दरें (प्रति किलोमीटर / प्रति क्विंटल):
वाहन का प्रकार स्थान / दूरी दर
ट्रक एवं अन्य भारी वाहन दिल्ली तक ₹0.90 प्रति किमी / प्रति क्विंटल
ट्रक एवं अन्य भारी वाहन चंडीगढ़ तक ₹1.30 प्रति किमी / प्रति क्विंटल
पिकअप 20 किमी तक ₹2.30 प्रति किमी / प्रति क्विंटल
पिकअप 20 किमी से अधिक ₹2.50 प्रति किमी / प्रति क्विंटल
आयशर (4 पहिया, जैसे टाटा 407) सभी दूरी ₹1.30 प्रति किमी / प्रति क्विंटल
अधिक शुल्क वसूलने पर दोषी ट्रक/मिनी ट्रक/पिकअप ऑपरेटर यूनियनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।