पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता – राहुल जैन

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। राहुल जैन आज सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बड़ोग में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा का शुभारम्भ करने के उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ज़िला में 02 अक्तूबर, 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
राहुल जैन ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य ग्राम स्तर पर पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेज़ी लाना है। इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कचरे की सफाई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एक बड़े पैमाने पर सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
राहुल जैन ने इस अवसर पर सभी सार्वजनिक स्थलों, जल स्त्रोतों एवं अन्य स्थानों की सफाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे व कूड़े का एकत्रिकरण कर सही निष्पादन करना पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर ग्राम पंचातय बड़ोग के प्रधान सुनील कश्यप, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा, युवक मण्डल व महिला मण्डल की सदस्य, गैर सरकारी संगठन वेस्ट वारियर कसौली, प्रत्येक ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित थे।