प्रदेश सरकार नई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत – डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई स्वास्थ्य सुविधाओं के सृजन के दृष्टिगत निरंतर निवेश करने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन भी किया जा रहा है। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल महाविद्यालय (आईजीएमसी) में ट्रॉमा सेंटर के साथ नया ओपीडी और पीईटी खण्ड खोला गया है। प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को अटल सुपर स्पेशलिटी संस्थान चमियाणा और टांडा मेडिकल महाविद्यालय में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त भविष्य में शीघ्र ही अन्य मेडिकल महाविद्यालयों में भी चरणबद्ध तरीके से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी।
डॉ. शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने तथा लोगों को किफायती दरों पर विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इन कदमों से प्रदेश के लोगों को आधुनिक उपचार की सुविधा राज्य में ही मिल रही है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सायरी के भवन तथा वन विश्राम गृह सायरीघाट का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ममलीग के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, ग्राम पंचायत ममलीग के कायसु में सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे तथा ग्राम पंचायत ममलीग के गांव बशील में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ भी करेंगे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के ममलीग प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने इसके उपरांत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जनसभा के लिए निर्धारित स्थलों का निरीक्षण भी किया।
ग्राम पंचायत काहला की प्रधान रीता देवी, ग्राम पंचायत कोट की प्रधान चंपा देवी, ग्राम पंचायत सतडोल के प्रधान हरविंदर सिंह, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान सत्या ठाकुर, ग्राम पंचायत सतडोल के पूर्व प्रधान सुखदेव, ममलीग के नायब तहसीलदार सुरेंद्र चंदेल,खंड विकास अधिकारी राजेश ठाकुर, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट डॉ. आभा सहित स्थानीय ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *