सड़कों की मरम्मत में कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार उजागर : संदीपनी

  • सड़क मरम्मत के निम्न स्तरीय कार्य को लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए

शिमला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला है, कोई सा विभाग देखो या कोई सरकारी कार्य देखो सब में भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस पार्टी की सरकार का व्यवस्था परिवर्तन पूर्ण नहीं होता।
उन्होंने कहा कि पहले तो सड़कों में गड्ढे और गड्ढे में सड़क थी अब उन गड्ढों को भरने के लिए सरकार ने भ्रष्टाचार का एक द्वार खोल दिया है। जिला शिमला के ठियोग में 2 साल से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 की खस्ता हालत की परेशानी झेल रही जनता की उम्मीद पर एक बार फिर से पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। जहां टारिंग के चल रहे कार्य पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विभाग की सड़कों की गुणवत्ता को लेकर ठियोग क्षेत्र से बड़ी लापरवाही सामने आई है। नैशनल हाईवे-5 पर महज 3 दिन पहले की गई टारिंग अब जगह-जगह से उखड़ने लगी है, जिससे करोड़ों के खर्च पर टिकाऊ निर्माण के दावों की पोल खुल गई है। ठियोग बाजार में हाल ही में विधायक कुलदीप राठौर ने पूजा-अर्चना कर करीब 2.25 किलोमीटर लंबे हिस्से की टारिंग का शुभारंभ किया था। इस सड़क पर 3.23 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं और स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि लंबे समय से खराब सड़क से अब राहत मिलेगी, लेकिन कुछ ही दिनों में डामर की परतें उखड़ने लग गई हैं।स्थानीय लोगों ने इस खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार हर साल करोड़ों रुपए सड़कों की मुरम्मत पर खर्च करती है लेकिन कुछ महीनों में ही सड़कें फिर टूट जाती हैं। जनता का आरोप है कि विक्रमादित्य सिंह भले ही मंचों से गुणवत्ता वाली सड़कों की बात करते हों, लेकिन विभागीय अधिकारी कागजों पर ही विकास दिखा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं तो विभाग को मौसम और तकनीक का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, साथ ही ठेकेदार पर कड़ा एक्शन भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसी हालत पूरे प्रदेश में है जहां भी मरम्मत का काम चल रहा है वहां पर भ्रष्टाचार हो रहा है। जो ठेकेदार कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर कार्य कर रहा है उसको काम भी मिल रहे हैं और ऐसे घटिया कामों के बिलों का भुगतान भी हो रहा है, पर दूसरी तरफ जो ठेकेदार ईमानदारी से कम कर रहे हैं उनके बिल क्लियर नहीं हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *