Skip to content
- Home
- यह अभियोग श्री नितिन ठाकुर के ब्यान पर पंजीकृत थाना कंडाघाट हुआ है कि दिनांक 22-10-25 को इसे ठेकेदार राजन का फोन आया था कि वह गाड़ी में लेबर भेज रहा है उन्हें टैंक बनाने की जगह बता देना तो यह गाड़ी का इंतजार कर रहा था। समय करीब 8:00 बजे रात इसे गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी तो यह जल्दी से सड़क जुब्बड नामक स्थान पर पहुंचा इसे एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली । जिसमें कुल पांच लोग सवार थे जिनमें से दो व्यक्ति मौका पर ही मृत पाए गए थे तथा दो व्यक्ति व एक महिला जो इस सड़क हादसा में घायल हुए हैं को 108 एंबुलैस की सहायता से सोलन अस्पताल भेजा गया है हादसाग्रस्त पिकअप का नंबर HP 08 A 5425 है तथा चालक का नाम अमन S/O सोहन सिंह R/O जोड़ना PO पुलवाहल तह0 चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 31 साल मालूम हुआ है , जिसकी इस हादसा में मृत्यु हो चुकी है तथा एक अन्य नेपाली की भी मौका पर ही मृत्यु हो चुकी है तथा तीन लोग घायल है । जिस पर अभियोग उपरोक्त पंजीकृत थाना किया गया है । जिसकी तफ्तीश प्रभारी पुलिस चौकी चायल द्वारा अमल में लाई जा रही है ।