कांग्रेस द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना निराशाजनक : बिंदल

विधानसभा चावन की दृष्टि से हर बूथ पर किलाबंदी करेगी भाजपा

सोलन, भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में बद्दी में संपन्न हुई। दूसरे दिन बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पहले दिन 7 मोर्चों एवं प्रदेश पदाधिकारी, मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी की टीम को प्रशिक्षण दिया गया और आज दूसरे दिन सभी नवनियुक्त प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं सदस्यों का प्रशिक्षण किया गया। प्रकोष्ठ के संयोजकों को बताया गया कि किस प्रकार से समाज के प्रत्येक वर्ग में भारतीय जनता पार्टी काम करती है और 2027 तक के चुनाव में किस प्रकार से प्रकोष्ठ समाज में काम करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा एक तरफ जनविरोधी कांग्रेस पार्टी है जिनका एक साल पूरा हो चुका है और अभी तक उनके पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य नहीं बने हैं, ऐसा प्रतीत होता है की पूरी पार्टी ही एड हॉक पर चल रही है। जहां प्रदेश में उच्चतम पदों पर अफसतो को भी अतिरिक्त कार्यभार है वही संगठन में भी लोग अतिरिक्त कार्यभार की भूमिका में रहकर कार्य कर रहे हैं। वहीं अगर हम बात करें तो भाजपा 2027 के विधानसभा चावन के इलेक्शन मोड में आ चुकी है, सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का प्रशिक्षण संपन्न करते हुए प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति भाजपा ने इस कार्यशाला के माध्यम से बनाई है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वाली कांग्रेस पार्टी को हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक नागरिक माफ नहीं करेगा, क्योंकि उन्होंने सत्ता हासिल करने से पहले हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों को ठगा और आज एक भी किया गया वादा उन्होंने पूर्ण नहीं किया।

अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो प्रदेश सरकार एवं कांग्रेस की मित्र मंडली एक ठगों का टोला बनके रह गया है, चर्चाएं तू कुछ यह भी बता रही है कि पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई गई सहारा योजना को भी बंद करने की तैयारी यह सरकार कर चुकी है। अगर इसी प्रकार भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का ठेका इस सरकार ने ले रखा है तो यह निराशाजनक है, इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा 8000 से अधिक बूथों पर काम करेगी और जहां हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार करेंगे वही हम कांग्रेस की किलाबंदी भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *