आज दिनांक 20.11.25 को थाना सोलन पर सूचना मिली कि ओछघाट ड्रीम विल्ला होटल के पास एक व्यक्ति ने गोली चलाई है तथा आरोपी मौका से फरार हो गया था, जिस सूचना पर सरसरी तस्दीक पर पाया गया कि कल दिनांक 19.11.25 को आदित्य कुमार पुत्र राजबल्ली शाह निवासी हरियाणा जो शुलिनी युनिवर्सिटी मे BBA 1st YEAR का छात्र है उसके किराए के कमरा मे शुलिनी युनिवर्सिटी के सीनीयर लडके गए तथा आदित्य कुमार से बहसबाजी व गाली गलौच किया जिसके पश्चात रात को आदित्य कुमार के पिता व परिजन सोलन आ गए तथा शुलिनी यूनिवर्सिटी मे उन्होने मैनेजमेंट से इसी बारे शिकायत की जिनको 02 बजे दिन दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था । आदित्य कुमार उसके पिता राजबल्ली शाह व अन्य परिजन जब ड्रीम विल्ला के पास पहुँचे तो पिछली रात को झगडा करने वाले लडको मे से एक छात्र धर्मा ने राजबल्ली शाह से उसकी लाईसेंसी पिस्टल छीन ली तथा उसने हवा मे फायर कर दिया। इस घटना मे किसी को कोई चोट न आई है ।आरोपी धर्मा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और पिस्टल भी जब्त की गई है मामले में जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *