कंडाघाट पुलिस ने भगोड़े अपराधी को देहरादून उत्तराखंड से किया गिरफ्तार

जिला पुलिस द्वारा भगौड़े अपराधियों को पकड़ने हेतू विशेष अभियान चलाया गया है जो लगातार जारी है I इसी कड़ी में आज दिनांक 20-07-2025 को पुलिस थाना कंडाघाट द्वारा भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर एक भगौड़े अपराधी गणेश सहानी पुत्र श्री सुवाई सहानी निवासी गाँव डीही डाकखाना भैरों तहसील लहरिया सराय जिला दरभंगा बिहार उम्र 36 वर्ष को देहरादून उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया I
जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में अभियोग 83/2025 dated 20-07-2025 U/S 174A IPC PS Kandaghat के तहत पंजीकृत किया गया I इस मामले की जाँच के दौरान पाया गया की उक्त भगौड़े अपराधी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ कंडाघाट क्षेत्र में BSNL की 50 मीटर टेलीफोन की तारों की चोरी को अंजाम दिया था जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में अभियोग संख्या 68/12 दिनांक 14-08-2012 धारा 379,34 भा०द०स० के तहत पंजीकृत किया गया था I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान उक्त मामले में 02 आरोपियों ( गणेश सहानी व धरमेंदर कुमार) को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था
मामले के ट्रायल के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी गणेश सहानी को न्यायालय में पेश होने के लिए बार-2 आदेश दिए जा रहे था परन्तु फिर भी यह माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था जिस पर दिनांक 28-08-2017 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी गणेश सहानी को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था i उक्त आरोपी की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी परन्तु यह आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिये बार-2 अपने ठिकाने बदल रहा था। गिरफतार भगौड़े अपराधी को आज दिनांक 20-07-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामलें में जांच जारी है ।