जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे की समस्या से निपटने के लिए Zero tolerance निती अपनाई गई है । नशा तस्करी की स्पलाई व डिमांड दोनों पहलुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी कडी में धर्मपुर थाना मे ND&PS ACT के अन्तर्गत दर्ज एक मामले मे 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिनमे से 02 आरोपी शिमला निवासी है तथा 03 आरोपियो को Backward linkage की सहायता से बाहरी राज्यो से गिरफ्तार किया गया है।दिनाक 09-09-2025 को जब पुलिस थाना धर्मपुर की टीम थाना क्षेत्र के हिमंतपुर दाबली में , नाकाबंदी पर मौजूद थी तो टीम को गोपनीय स्रोत से सुचना मिली की परवाणू की तरफ से एक Triber गाड़ी धर्मपुर की और आ रही है। जिसमे 02 व्यक्ति नरेश शर्मा व अनिश वर्मा भारी मात्रा मे हैरोईन/चिट्टा बेचने के लिए ला रहे है। नाकाबंदी टीम द्वारा इस गाडी को चैकिंग के लिए रोका गया तो चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियो जिनके नाम नरेश शर्मा पुत्र श्री पदम् देव शर्मा निवासी गाँव गवाही डाकखाना शोघी तहसील व जिला शिमला हि०प्र० उम्र 38 वर्ष व अनिश वर्मा पुत्र श्री मदन सिंह निवासी गाँव लागडू डाकखाना शोघी तहसील व जिला शिमला हि०प्र० उम्र 31 वर्ष मालूम हुए को 10.42 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में ND&PS ACTके अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।अभियोग के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी Triber को जब्त करके कब्ज़ा पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया व 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल करके इनसे गहनता से पूछताछ की गई । पुछताछ पर पाया गया कि आरोपी इस चिट्टे की खेप को पंजाब में सक्रिय नशा तस्करी के एक नेटवर्क जिसका सरगना मुकेश उर्फ मोनु है से लेकर आये थे । सभी तकनीकि साक्ष्यों, मोबाईल फोन , social media, financial transactions, की गहनता से जांच करने पर इस नेटवर्क के तीन मुख्य आरोपियों की संलिप्ता पाई गई ।जिस पर दिनांक 11-09-2025 को पुलिस थाना धर्मपुर की एक टीम का गठन किया गया तथा टीम को चंडीगढ जिरकपुर ,डेराबस्सी इत्यादी मे आरोपियो की तलाश के लिए रवाना किया गया । टीम 04 दिन तक चंडीगढ जिरकपुर ,डेराबस्सी आदि में आरोपियों की तलाश करती रही । दिनांक 15-09-2025 को पुलिस टीम द्वारा मामले में संलिप्त 03 आरोपियों मुकेश उर्फ़ मोनू पुत्र श्री सतपाल निवासी पराशर एस्टेट तहसील डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब उम्र 43 वर्ष, अजय पुत्र श्री शिव कुमार निवासी क्रिस्टल होम्स डकोली जीरकपुर तहसील डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब उम्र 22 वर्ष व अशोक कुमार उर्फ़ सुदामा (सोनू) पुत्र श्री गुरमुख निवासी सेक्टर 19 फिरोजपुर कॉलोनी तहसील व जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 29 वर्ष को डकोली जीरकपुर से धारा 29 ND&PS ACT में गिरफ्तार किया ।मामले की जाँच के दौरान पाया गया की मामले में पूर्व में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियो नरेश व अनीश का इन तीनो के साथ वितीय लेन देन है ।जो चिट्टा/हेरोइन की खरीद-फरोख्त के लिए किया गया था तथा उपरोक्त सभी आरोपी चिट्टा/हेरोइन की खरीद फरोख्त के लिए एक दुसरे के लगातार संपर्क में थे व साथ मिलकर लगातार इस नेटवर्क की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे ।आरोपी मुकेश कुमार उर्फ मोनु की जामा तलाशी के दौरान एक इलैक्ट्रोनिक तराजू व 04 मोबाईल फोन व एक मोडम बरामद हुए। जिनका इस्तेमाल आरोपी द्वारा चिट्टा का कारोबार करने के लिए किया जाता था। आरोपी मुकेश के पास एक live Round (7.6 MM) भी बरामद हुआ है तथा अभियोग में धारा 25 Arms act भी लगाई जा रही है । मुकेश उर्फ मोनु चिट्टा तशकरी का एक बडा सरगना है तथा लंबे समय से हरियाणा , पंजाब, चडिगढ व हिमाचल प्रदेश में चिट्टा सप्लाई कर रहा है । दिनांक 05/08/2025 को परवाणु पुलिस थाना मे ND&PS ACT के अंतर्गत एक अभियोग दर्ज हुआ था जिसमे दो आरोपियों को 4.5 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था । जिसके Backward Linkage के अन्वेषण के दौरान भी मुकेश का सप्लाईर के रुप में नाम सामने आया था । जो मामले में फरार चला आ रहा था तथा सोलन पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी जिसको अब पुलिस थाना परवाणु के अभियोग में भी गिरफ्तार किया जायेगा । मुकेश के खिलाफ पुलिस थाना लालडु मे घातक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज है ।अन्वेषण मे पाया गया कि आरोपी अजय व अशोक मुख्य आरोपी मुकेश के लिए चिट्टा आगे ग्राहको तक पहुँचाने का काम करते थे । अजय व अशोक के बैंक खातो का इस्तेमाल चिट्टा तस्करी से हुई कमाई को Divert करने के लिए किया जाता था।आरोपी नरेश के खिलाफ पहले भी NDPS ACT के अंतर्गत चंडीगढ में दर्ज है । आरोपी अशोक के खिलाफ जिरकपुर में चोरी का केस दर्ज है ।गिरफ्तार तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके 04 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। गिरफ्तार तीनो आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है । आरोपियो के पुरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहनता से जाँच जारी है। मामले मे हर पहलु पर जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *