कलाकारों ने ‘एकता की राह’ गीत के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं बारे किया जागरूक

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों द्वारा आज विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत पारनु व दाड़ला में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
कलाकारों द्वारा ‘एकता की राह’ गीत व ‘कहानी उस घर की’ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमिता विकास योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों को अवगत करवाया गया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को उद्यमिता कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें ब्याज मुक्त ऋण व अनुदान भी प्रदान करवाया जा रहा है।
कलाकारों ने ग्रामीणों को इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना की जानकारी भी दी। ग्रामीणों को अवगत करवाया गया कि इस योजना का उद्देश्य विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों के बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करना है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 01 हजार रुपये प्रतिमाह और उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उपस्थित जनसमूह को योजना के लाभ लेने के लिए पात्रता की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को नशा निवारण के बारे में भी जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान केशव राम, ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान बंशी राम, वार्ड सदस्य विजय कुमार, खेम राज, वंदना सहित ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।