कंडाघाट कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय में अचानक आग लगने पर उससे किस तरह बचना चाहिए, इस बारे में विस्तृत जानकारी आज अग्नि शमन विभाग से आए एस. एफ .ओ .फायर स्टेशन सोलन कमल जीत , डी. वी .आर .अनिल , फायर मैन काकू राम और फायर मैन राजेन्द्र कुमार द्वारा विद्यार्थियों को दी गई । मानव तथा प्राकृतिक रूप से, बिजली , गैस , पैट्रोल , डीज़ल आदि विभिन्न प्रकार से लगने वाली आग से किस तरह आग को बुझाना चाहिए, इस बारे में विभिन्न आग बुझाने वाले यंत्रों के माध्यम से बच्चों को प्रायोगिक तौर पर संपूर्ण जानकारी एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई। विद्यार्थियों द्वारा भी आग बुझाने वाले यंत्रों के माध्यम से आग बुझाने का अभ्यास एक्सपर्ट्स की निगरानी में किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या,व अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।