राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में एनएसएस के विशेष शिवर का शुभारंभ

विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी श्याम द्वारा किया गया । यह शिवर 7 नवंबर तक विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस शिवर में लगभग 30 छात्राएं भाग ले रही है । एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी नूेरिता राणा ने बताया कि इस शिविर के दौरान छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर तथा साथ लगते ज्वाहर पार्क की भी सफाई की जाएगी ।

 इसके अतिरिक्त विद्यालय छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर व माल रोड पर रैली के माध्यम से समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों व नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा । शिविर के दौरान विभिन्न लाभकारी जानकारियां भी दी जाएगी । छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में पारस्परिक सहयोग  व आपस में मिलजुल कर रहने की भावना उत्पन्न होती है । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व गैरशिक्षक सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *