राजद-कांग्रेस की सत्ता, गुंडई, रंगदारी और कट्टा: अनुराग सिंह ठाकुर

रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार: अनुराग सिंह ठाकुर

4 नवम्बर 2025, पटना/बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री श्री नितिन नवीन जी के साथ पटना के बांकीपुर विधानसभा में विशाल रोड शो व बाइक रैली निकाल कर बिहार में सुशासन की सरकार बनाए रखने व राजद-कांग्रेस की सत्ता, गुंडई, रंगदारी और कट्टा से बचाये रखने के लिए फिर एक बार एनडीए सरकार लाने का आह्वाह्न किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी व छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने भी इस रोड शो में एनडीए सरकार बनाने की अपील की। हज़ारों की संख्या में युवाओं ने इस रोड शो में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ बिहार में एक ही आवाज गूंज रही है ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार। अगर राजद-कांग्रेस की सरकार आ गई, तो यहां सिर्फ रंगदारी और कट्टा ही देखने को मिलेगा। लेकिन बिहार की जनता कभी ऐसा नहीं होने देगी। जनता एनडीए के विकास के साथ खड़ी है। बिहार की जनता यह जानती है कि जब-जब राजद आई है, तब-तब तबाही लाई है. जब 2005 में हमारी सरकार आई और नीतीश जी मुख्यमंत्री बने तो हमने सबसे पहला काम यह किया कि लालू प्रसाद व राबड़ी देवी की छत्रछाया में पनप रहे जंगलराज के सारे आदमखोर जानवरों को जेल के अंदर डाल दिया। कुछ लोग बिहार को मंगलराज से वापस जंगलराज की तरफ ले जाने का षड्यंत्र रच रहे हैं. क्या हम बिहार को वापस उसी खौफनाक लालटेन युग में ले जाने की इजाजत दे सकते हैं”

अनुराग सिंह ठाकुर में कहा “पिछले कुछ वर्षों में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया गया है और अगले पांच सालों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है। बिहार के हर गांव में सड़कें बन रही हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हो रहा है। अब मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपए ट्रांसफर करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन, महागठबंधन के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि महिलाओं का इतना सम्मान कैसे हो रहा है। आज ये बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. यह क्या रोजगार देंगे? इनसे कोई पूछे कि रेलवे में नौकरी देने के एवज में लालूजी ने बिहार और देश के कितने गरीब युवाओं से उनकी ज़मीन हड़प ली है? लालू प्रसाद यादव के परिवार का इतिहास रहा है, जब भी मौका मिले तो जानवर से लेकर आदमी तक सबका हिस्सा खा जाओ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *