जिला सोलन पत्रकार संघ की दो दिवसीय क्रिकेट लीग का आगाज

  • पहले दिन हुए दो रोमांचक मैच, टीम ए ने सी को हराया दूसरे मैच में सी ने दी बी को मात
  • एमपीसी फार्मास्यूटिकल कंपनी के एमडी गौतम जैन सुराना पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में

शहर की खूबसूरती वादियों में स्थित दुर्गा पब्लिक स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में शनिवार को जिला सोलन पत्रकार संघ क्रिकेट लीग का आगाज हुआ। दो दिवसीय क्रिकेट लीग में सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पहले दिन मुख्य तिथि के रूप में एमपीसी फार्मास्यूटिकल कंपनी के एमडी गौतम जैन सुराना पहुंचे। उनके पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद टीम ए और सी के बीच मैच खेला गया। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा है। टॉस टीम ए ने जीता और गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहन चौहान और पुनीत वर्मा ने संभलते हुए शुरुआत की और धीरे-धीरे रन बटोरने शुरू किए। पुनीत वर्मा की हाफ सेंचुरी ने रनरेट को तेज किया। और टीम सी 15 ओवर की समाप्ति पर 143 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। स्कोर का पीछा करने उतरी टीम सी की शुरुआत धीमी रही। लेकिन विवेक भारती के संयम और कुछ रन बटोरने के चलते धीरे-धीरे मैच में वापसी हुई। अंत में कमलेश कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम सी को जीत की तहलीज पर पहुंचा दिया। यह मैच अंतिम ओवर तक गया। इसके बाद दिन का दूसरा मैच टीम बी और सी के बीच हुआ। सधी हुई शुरुआत के साथ टीम सी ने अपने ओपनिंग बल्लेबाज पुनीत वर्मा के साथ संजीव कश्यप ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप हुई। इस बीच टीम बी के फील्डिंग ने सभी को निराश किया। मैच में वेद ने ताबड़तोड़ अधशतक तक जमाया। उन्होंने चौके और छक्के लगाकर जहां एक तरफ टीम के रन रेट तेज किया तो वहीं टीम को 150 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उम्मीद के बिल्कुल उलट टीम भी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले धर्मपाल,सोम शर्मा और फिर अजय भट्टी और तोमर ठाकुर भी सस्ते में निपट गए। मैच एक तरफा ही हो गया था कि अचानक से धर्मेंद्र डडवाल और गुलशन नंदा ने दोनों छोर संभाल लिए। हालांकि धर्मेंद्र की विकेट के बाद सिर्फ औपचारिकता ही बाकी रही। लेकिन गुलशन नंदा ने एक छोर संभालते हुए टीम को 94 रन तक पहुंचा दिया। टीम सी ने यहां 56 रन से मैच अपने नाम किया। अब रविवार को भी दो रोमांचक मैच होने हैं। जिसमें पहले टीम ए और भी के बीच मैच होगा। उसके बाद फाइनल मैच भी खेला जाएगा।

वहीं जिला सोलन पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने कहा की इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। जिससे साफ पता चलता है कि पत्रकार सिर्फ कलम के ही धनी ही नहीं है। बल्कि वह खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लेकर अपना जलवा दिखाना जानते है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने आज बेहतर परफॉर्मेंस करते हुए सभी का दिल जीता है। वही महासचिव अश्विनी शर्मा ने भी सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *