प्रशासन गांव की ओर अभियान 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भोजनगर में
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के सभी विकास खण्डों में ‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत विकास खण्ड सोलन का प्रशासन गांव की ओर शिविर 23 दिसम्बर, 2025 को ग्राम पंचायत भोजनगर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने दी।
उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रातः 10.30 बजे आरम्भ होगा।
शिविर में राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
डॉ. पूनम बंसल ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि उक्त शिविर में समय पर पहुंचे ताकि लोगों की समस्याओं को एक ही स्थान पर समय पर सुलझाया जा सके।

