Case FIR dated 26-12-2025 U/S 21,29 ND&PS Act PS Parwanooदिनांक 26-12-2025 को जब पुलिस थाना परवाणू की टीम थाना परवाणू के क्षेत्राधिकार में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी तथा जब उक्त टीम तम्बू मोड पहुंचे तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सड़क के साथ दो व्यक्ति जो आग सेक रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काबू किया I पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों के नाम पते तरुण शर्मा पुत्र श्री बलदेव शर्मा निवासी गाँव कैंथी डाकखाना गाईघाट तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 27 वर्ष व देव राज पुत्र श्री चिंत राम निवासी गाँव कैंथी डाकखाना गाईघाट तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 29 वर्ष मालूम हुए तथा तलाशी के दौरान उनके कब्जा से 3.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना परवाणू में पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गईI दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *