विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय में भव्य वार्षिकोत्सव एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय में दिनांक 28 दिसंबर 2025 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, नाटक, गीत एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी कराना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीलम ठाकुर ने की, जिन्होंने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विशेष अवसर के रूप में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्य वक्ता श्री संजीव देश्टा जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में राष्ट्रभक्ति, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं युवाओं की भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे।
इस अवसर पर वार्षिक परीक्षाओं एवं विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

नागरिकों सहित लगभग 500 लोगों की सहभागिता रही।
विवेक संस्था के चेयरमैन श्री रवि मेहता ने विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। भविष्य में भी संस्था ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देती रहेगी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

