अर्की बाजार में भीषण अग्निकांड : मलबे के ढेर से अभी तक 3 और शव बरामद, लापता लोगों के अवशेष ही निकल रहे बाहर—

सोलन जिले में भीषण आग लग गई। अर्की बाजार में देर रात लगी आग ने नेपाली मूल के एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुखद घटना मेंसुबह सात साल के एक बच्चे का शव बरामद किया गया। इसके बाद बचाव अभियान के दाैरान दाैरान बुरी तरह जल चुके दो और शव मिले, जिनकी पहचान करना मुश्किल है। जबकि छह अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण नेपाली मूल के परिवार द्वारा जलती अंगीठी को घर के अंदर ले जाना बताया जा रहा है, जिसके बाद संभवतः छह से सात सिलिंडर फटने से आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग इस भयावह मंजर को देखकर सहम गए। दमकल विभाग की टीमों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच लगी आग ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।  फंसे हुए लोगों को निकालने और राहत कार्य के लिए बचाव अभियान जारी है। माैके पर जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का प्रमुख कारण परिवार द्वारा रात के समय जलती हुई अंगीठी को घर के अंदर ले जाना माना जा रहा है। अंदर ले जाई गई अंगीठी से निकली चिंगारी से घर में रखे गैस सिलिंडरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण छह से सात सिलिंडरों में विस्फोट हुआ। अर्की में हुए भीषण अग्निकांड में दो जेसीबी शवों को ढूंढने के कार्य में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *