CASE FIR NO 08/26 dated. 19.01.2026 U/S 21,29 ND&PS ACT PS ARKI DISTT. SOLANदिनांक 18/19-01-2026 की रात्रि को पुलिस थाना अर्की की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जघाना से नालागढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर खड़ी एक टैक्सी गाड़ी HONDA AMAZE में बैठकर चिट्टा बेचने की फिराक में लगे तीन आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से कुल 7.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया । आरोपियों की पहचान मनीष पाठक पुत्र श्री सतीश पाठक निवासी गाँव सानण, डाकखाना डुमेहर, तहसील अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.), उम्र 35 वर्ष, अक्षय कुमार पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी गाँव बड़ेहन, तहसील अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.), उम्र 30 वर्ष, तथा जितेन्द्र तंवर पुत्र श्री मस्त राम निवासी गाँव जमना, तहसील अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.), उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है । जिस संबंध में पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है । तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज दिनांक 19-01-2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । मामले में संलिप्त टैक्सी गाड़ी HONDA AMAZE को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया I गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *