अखिल भारतीय पंचायत परिषद हिमाचल प्रदेश के संयोजक बलदेव ठाकुर—संगोष्ठी का आयोजन
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल सिंह त्यागी जी की 121वी जयंती दिनांक 21 जनवरी 2026 को हिमाचल पंचायत परिषद द्वारा निर्मल ग्राम पंचायत नोनी माझगांव कार्यालय मे आयोजित की गई! इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायती राज विशेषज्ञ, गांधीवादी विचारकों एवं पंचायतीराज मे रूचि रखने वाले व्यक्तियों ने भाग लिया! इस अवसर पर शामिल होकर डॉ लाल सिंह त्यागी जी को नमन एवं श्रद्धांसुमन अर्पित किये!

इस अवसर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य एवं नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष श्री कुल राकेश पंत जी, हिमाचल पंचायत परिषद के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, नोनी पंचायत के प्रधान मदन हिमाचली प्रधान नोनी माझगांव , श्री नन्द राम प्रधान शमरोड़,उप प्रधान श्री हरदेव ठाकुर, श्री राजेंदर मेहता महामंत्री पंचायत परिषद हिमाचल प्रदेश सदस्य पंचायत श्री शिव चरण, श्री नरेंदर कुमार, अनीता कौडल, पुष्पा शर्मा, विद्या कुमारी, श्री मति राधा ठाकुर, मीरा मेहता. अजय ठाकुर BDC, श्री बाके लाल उप प्रधान, एवं अंयलॉग उपस्थित हूए!

