29 व 30 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 29 व 30 जनवरी, 2026 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 29 जनवरी व 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.30 तथा सांय 05.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 33 के.वी. कथेड़ फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मॉल रोड़, अप्पर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद कॉपलेक्स, न्यायालय परिसर, पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, सन्नी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फ्लाई, बेल, जबलाटी, हॉटमिक्स के आस-पास के क्षेत्र, सेवला, बरड बस्ती, तरन तारन, विनसम होटल, कोधारी, कोठी, बजरोल, शामती, आफिसर कॉलोनी, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाज़ार, गंज बाज़ार, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम एवं आस-पास का क्षेत्र, चौक बाज़ार, सर्कुलर मार्ग, पुराना बस अड्डा, सेंट ल्यूक्स, अम्बुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, जौणाजी मार्ग, ठोडो मैदान क्षेत्र, जे.बी.टी. मार्ग, नया बस अड्डा, घडयाल, शिरी, दयोली की सेर, पोकन, बाड़ा, आंजी सलूमणा, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, डी.आई.सी. कॉलोनी, मेहर सिंह कॉलोनी, बेर की सेर, जराश एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 से सांय 05.30 बजे तक तथा 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. राजगढ़ फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों न्यू कथेड़, पुलिस लाईन, कारागार, सब्जी मण्डी, बी.एस.एन.एल. कॉलोनी, आयकर विभाग, उप कारागार एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 से सांय 05.30 बजे तक तथा 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. हिमाचल कंडक्टर एवं सराहां फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों खुंडीधार, साईं मंदिर, शामती, क्वागड़ी, शियोथल, मैरिडियन, डमरोग, धरांजटी, बदखोर, चिल्ला, बागड़, आंजी, बलाणा, शिव मंदिर के समीप न्यू कथेड़, काली माता मंदिर, शामती गांव के क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. सोलन नम्बर 02 फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों न्यू कथेड़, 132 के.वी. उप केन्द्र के समीप, क्लीन, हाउसिंग बोर्ड, डिग्री कॉलेज, साईंटिस्ट कॉलोनी, कोटला नाला, तहसील कार्यालय, धोबीघाट, डाईट, खलीफा लॉज, पाजो, टैंक रोड, फोरेस्ट रोड, चौंरीघाटी, सेरी, गलानग, खनोग, मतियूल और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. शिवालिक फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मैसर्ज़ शिवालिक बाईमेटल कंटोल प्राईवेट लिमिटिड चम्बाघाट में विद्युत आपूति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. चम्बाघाट फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप, सेंटर प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कॉलोनी, कथार, बसाल, कालाघाट, हाउसिंग बोर्ड बसाल, सेरी, पट्टी, धाला, डांगरी, गारा, धरोट, ज्यून, आंजी शलूमणा और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. एक्सप्रेस फीडर चम्बाघाट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चम्बाघाट औद्योगिक क्षेत्र चम्बाघाट तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. कण्डाघाट फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों ब्रूरी, कथोग, दधोग, दाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, शिवालय मंदिर, पडग, कोठों, मेला मैदान, हरट, आई.पी.एच. 1, 2 व 3 स्टेज ग्राणी, नेरी, जोखड़ी, मठिया, गलूथ, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के समीप का क्षेत्र, जराश, बसाल रोड पर स्थित एस.बी.आई. बैंक, मेहर कॉलोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वारा से उपर का क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय के समीप पार्वती निवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 11 के.वी. डब्ल्यू.एस.एस. फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों एन.आर.सी.एम., करोल बिहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरोस्ट कॉलोनी, चम्बाघाट चौक, हिमालयन पाइप, दामकड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुघार, रोमी बस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली स्थित आई.पी.एच. योजनाएं, रिधिधार, कनाह बजनाल, नडोह, उपायुक्त आवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
राहुल वर्मा ने कहा कि हालांकि 33 के.वी. कण्डाघाट फीडर के माध्यम से वैकल्पिक रूप से विद्युत आपूर्ति आरम्भ है किंतु फिर भी आवश्यकतानुसार ओवरलोडिंग के दृष्टिगत अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित की जा सकती है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *