दिनाक 04/05-08-2025 की रात्रि को जब पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम गश्त व अपराधों की

दिनाक 04/05-08-2025 की रात्रि को जब पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू थाना परवाणू के क्षेत्राधिकार में मौजूद थी तो *उक्त टीम द्वारा दत्यार के समीप एक गाडी वैन जो राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर रात के समय सड़क के किनारे खड़ी थी को चैक करने पर उसमें बैठे दो युवकों जिनके नाम व पते संदीप पुत्र विष्णु दत्त निवासी गांव बलोग डा०खा० डुब्लू तह० जुंगा जिला शिमला हि०प्र० उम्र 34 वर्ष व राजन पुत्र श्री अश्वनी कुमार निवासी गांव चनौली डा०खा० व तह० कण्डाघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष मालूम हुए के कब्जा से 4.5 ग्राम चिटटा / हरोईन ब्रामद की गई। जिस पर पुलिस थाना परवाणू मे उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की जांच के दौरान मामले में संलिप्त उपरोक्त गाड़ी वैन को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जाँच जारी है ।