वीर परिवार सहायता योजना विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ

नालसा वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के अंतर्गत विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ आज ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन में किया गया। इसका लोकार्पण हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षक माननीय न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने वर्चुअल माध्यम से किया।
विधिक सेवा क्लिनिक का उद्देश्य भूतपूर्व, सेवारत सैनिकों, वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों को विधिक सहायता प्रदान करना तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।
ऑनलाइन लोकार्पण के अवसर पर न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायाधीश उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण सहित अन्य न्यायधीशगण उपस्थित थे।
ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन में इस अवसर पर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. अरविंद मल्होत्रा, अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अभय मण्डयाल, अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन विवेक खनाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन दिव्या ज्योति पटियाल, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोनल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आर.मेहुल शर्मा, बार एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, ज़िला न्यायवादी सोलन संजय पंडित, ज़िला सैनिक बोर्ड के उप निदेशक कर्नल एस.के. अग्निहोत्री उपस्थित थे।