‘समृद्ध हिमाचल-2045’ के लिए 26 अगस्त तक अपने सुझाव करें साझा

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि समृद्ध एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण में आमजन के बहुमूल्य विचार एवं सुझाव महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि आमजन के सुझावों को सम्मिलित कर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला ने 26 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए हैं।  
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए संस्थान ने ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ शीर्षक के साथ एक ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली जारी की है। उन्होंने कहा कि 17 प्रश्नों की इस प्रश्नावली के माध्यम से हिमाचल के नागरिकों, विभिन्न संस्थानों और हिमाचली प्रवासी समुदाय से उनके विचार, आकांक्षाएं और नवाचार आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रश्नावली में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट हिमाचल.एनआईसी.इन/समृद्धहिमाचल पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त संस्थान ने एक वेब लिंकhttps://forms.gle/WAU9xDjLaR85PStC6  और क्यू.आर. कोड भी जारी किया है। लिंक पर क्लिक करने पर व्यक्ति गूगल फॉर्म पर लॉगइन कर अपने सुझाव या विचार भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी वेब लिंक 26 अगस्त, 2025 तक खुले रहेंगे।
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश की तरक्की के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव, आकांक्षाओं व नवाचार को ऑनलाइन माध्यम से साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *