जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एव पुलिस जवानों के वैलफेयर के बारे में बैठक

12-08-2025 को पुलिस लाईन के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रत्येक माह में होने वाली जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एव पुलिस जवानों के वैलफेयर के बारे में बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में जिला सोलन के समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, समस्त प्रभारी थाना, समस्त प्रभारी चौकी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाईन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। इस बैठक के दौरान जिला में घटित अपराधों की समीक्षा की गई तथा प्रभारी थाना को थाना में लम्बित पड़े मामलो का शीघ्र अति शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये गये। इसके ईलावा प्रभारी थानाओं को निर्देश दिये गये कि वे एक वर्ष से अधिक लम्बित चल रहे मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करके अन्तिम रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रेषित करें । समस्त प्रभारी थाना/चौकी प्रभारियों को खासकर संगीन अपराधों, महिलाओं व बच्चों से संवंधित प्रकरणों, मादक पदार्थों व साईबर अपराधों के मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए तथा उक्त मामलों में संलिप्त आरोपियो के विरूद्र शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करके अन्तिम रिपोर्ट सम्बन्धित न्यायालयों में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना/ प्रभारी चौकियों को अपने-2 क्षेत्र में रह रहे लोगों, युवाओं व शिक्षण सस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव व साईबर ठगी के बारे में जागरूक करने के बारे में निर्देश दिए गए । इसके इलावा जिला सोलन में समस्त पुलिस कर्मचारियों के वैलफेयर के बारा में भी चर्चा की गई तथा उनकी समस्यों को निपटारा किया गया। साथ ही पुलिस जिला में सभी थानों में से थाना धर्मपुर की टीम को उत्कृष्ट कार्यवाही करने के लिए प्रशंसित किया गया।इस बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार, उपमण्डल पुलिस अधिकारी परवाणू सुश्री मेहर पवर भा०पु० से०, सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमति शुमा इला चौधरी, उपमण्डल पुलिस अधिकारी दाडलाघाट श्री सन्दीप शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल धौल्टा, उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सोलन श्री अशोक चौहान व समस्त प्रभारी थानाओं, चौकी प्रभारियों, कार्यालय पुलिस अधीक्षक व पुलिस लाईन सोलन में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।

One thought on “जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एव पुलिस जवानों के वैलफेयर के बारे में बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *