प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ़ ऑनलाइन गेमिंग 2025 लोकसभा में पास होने पर ग्राहक पंचायत गदगद

गौरतलब है कि 21 अगस्त को प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ़ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 ध्वनिमत लोकसभा मे पारित हो गया है l इस बिल के राज्यसभा में पारित होने और महामहिम राष्ट्रपति जी के हस्ताक्षर के बाद पैसे देकर ऑनलाइन गेमिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगी l पैसे देकर ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार करने वालों, इसमें शामिल बैंक व वित्तीय संस्थान और इनको प्रोमोट करने वाले सभी सेलिब्रिटीज पर कानूनी शिकंजा कसा जायेगा l इस बिल के लोकसभा में पारित होने से जहाँ सामान्य जनमानस में खुशी की लहर है वंही ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कारोबारी ख़फ़ा नज़र आ रहे है l
देश के सबसे अग्रणी ग्राहक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर है l ग्राहक पंचायत के हिमाचल प्रान्त के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बिल के पारित होने को ग्राहकों की जीत कहा है l उन्होंने कहा कि भारत देश के 45 करोड़ लोग प्रतिवर्ष अपनी खून पसीने की कमाई का लगभग 20, 000 करोड़ रुपया ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे में उड़ा देते थे l उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन गेमिंग में पैसा उड़ाने के कारण हिंसा, आत्महत्या, मानसिक अवसाद जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है l इसी के मदेनज़र ग्राहक पंचायत ने वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर पैसे देकर खेले जाने वाली ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाए जाने हेतू जनजागरण अभियान के तहत संगोष्ठीयां, जिलाधीश के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर और सभी सेलिब्रिटीज़ को पत्र लिखकर उनसे इन गेम्स को प्रोमोट न करने का आग्रह किया था l अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण भाई शाह के नेतृत्व में ग्राहक पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त मंत्री जी से मिला और उन्हें ऑनलाइन गेमिंग को बैन करने बारे एक ड्राफ्ट भी सौंपा था l ये ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि ग्राहक पंचायत के ड्राफ्ट को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया और पैसे देकर ऑनलाइन गेमिंग को बैन करने वाला बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है l आशा है यह बिल राज्य सभा में भी पारित होगा और महामहिम राष्ट्रपति जी के हस्ताक्षर के बाद शीघ्र ही कानून बनकर करोड़ो ग्राहकों को शोषण और बर्बादी से बचाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *