सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक ई.केवाईसी का कार्य 31 अगस्त तक करवाएं पूर्ण
सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक ई.केवाईसी का कार्य 31 अगस्त तक करवाएं पूर्ण
ज़िला सोलन के विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना धाराकों को 31 अगस्त, 2025 तक अपना ई.केवाईसी पूर्ण करना होगा। यह जानकारी आज यहां ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी ने दी।
गावा सिंह नेगी ने कहा कि ई.केवाईसी सत्यापन के लिए ज़िला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य ई कल्याण मोबाइल ऐप पर किया जा रहा है। इस कार्य को 31 अगस्त, 2025 तक पूरा किया जाना है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोलन ज़िला में 52,479 पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी पेंशन धारकों को ई.केवाईसी सुनिश्चित बनाना होगा।
ज़िला कल्याण अधिकारी ने सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों से आग्रह किया कि वह ई.केवाईसी के लिए अपने समीप के आंगनबाड़ी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क करें। सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक ई.केवाईसी के लिए अपना आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं ताकि ई.केवाईसी करवाने के लिए कोई असुविधा न हो।

