शनिवार को राज्य स्तरीय सायर मेला खेल समिति की बैठक तहसीलदार विपिन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
खेल कूद समिति अध्यक्ष बीडीओ तनमय कंवर विशेष तौर पर मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायर मेला के दौरान खेलों की जानकारी देते हुए बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला– पुरुष अंडर 14 तथा ओपन वर्ग महिला पुरुष प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । इसी कड़ी में महिला पुरुष ओपन कबड्डी प्रतियोगिता, चैस में महिला व पुरुष वर्ग अंडर 14 तथा महिला पुरुष ओपन प्रतियोगिताएं की जाएगी !
इसके अलावा महिला व पुरुष अंडर 14 चैस पतियोगीता तथा ओपन महिला पुरुष आयोजित की जाएंगी।
बॉलीबाल मे पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी! उन्होंने बताया कि महिला रस्साकशी में केवल पहली आठ टीमे को ही पंजीकृत किया जाएगा। जबकि अन्य सभी प्रतियोगिताओं की 16 टीमें बनाई जाएगी उन्होंने सभी टीमों से जल्द से जल्द पंजीकृत करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि पहली 16 टीमों को ही पंजीकृत कर खेलने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिताऐं 13 सितंबर से शुरू हो जायेंगी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार डीपी शर्मा, संजय ठाकुर,डीडी शर्मा ,ओपी भारद्वाज, भीम सिंह ठाकुर, रमण कंवर, भास्करानंद ठाकुर तथा रमेश पंवर मौजूद रहे।

