कांग्रेस राज में विकास ठप, सरकार ने एक भी जन कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की : बिंदल

शिमला, डाॅ0 राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 3 वर्ष पूर्ण होने पर भी असहाय प्रतीत हो रही है। तीन साल के बाद भी मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रीगण एक ही राग अलापते हुए दिखाई देते हैं और वो है भारतीय जनता पार्टी का नाम। तीन साल के कार्यकाल के बाद भी सरकार ने एक भी जन कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। हिमकेयर योजना जिसका लाभ लाखों प्रदेशवासियों को मिल रहा था, उस लाभ से वंचित करने के बाद भी यह सरकार कोई नई योजना नहीं ला पाई। आयुष्मान भारत केन्द्र सरकार की योजना है उसका लाभ भी हिमाचल के जनमानस को नहीं मिल रहा है और हिमाचल का मरीज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। 108 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह पटरी से उतर गई है, अपने समय को पकड़ नहीं पा रही और काॅल करने पर 2-3 घंटे से पहले पहुंचती नहीं है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार की हिमकेयर योजना बंद कर दी, केन्द्र की आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा और स्वयं एक भी नई योजना शुरू नहीं की और प्रदेश की जनता सरकार के तीन साल बीत जाने के बाद भी खाली हाथ बैठी है। उन्होनें कहा कि युवाओं और बेरोजगारों के कल्याण के लिए पिछले तीन सालों में प्रदेश की सरकार ने एक भी योजना शुरू नहीं की। प्रदेश का बेरोजगार जो इस उम्मीद में था कि मुझे पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी और 5 लाख रोजगार मिलेंगे, परन्तु तीन साल बाद भी न उसे नौकरी मिली और न ही रोजगार मिला और न ही कोई ऐसी योजना मिली जिसके बल पर वो स्वयं को आगे बढ़ा सके।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए भी यह सरकार कोई योजना शुरू नहीं कर सकी, गरीबों के कल्याण के लिए भी कोई योजना शुरू नहीं की और यदि कोई योजना इस सरकार ने शुरू की है तो वो है संस्थानों को बंद करने की योजना। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री जो व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे है, सच्चाई से पूरी तरह अनभिज्ञ है, क्योंकि उनके अधिकारी या उनके सहयोगी उनको हकीकत बता नहीं रहे हैं कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था पतन हो रहा है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि पिछले कल की खबर के अनुसार जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं है उन्हें दूसरे स्कूलांे में मर्ज कर दिया जाएगा, जिन स्कूलों का अपना भवन नहीं है, उन्हें भी दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा और जिन स्कूलों में बच्चे कम हैं, उन्हें मर्ज करने का काम तो निरंतर चला हुआ है। सरकार इस प्रकार के निर्णय लेकर अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है, अपने दायित्वों से पीछे हट रही है। कांग्रेस पार्टी का भाजपा को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को गाली देना फैशन बन गया है। कांग्रेस के मंत्री, नेता, मित्र मण्डली प्रतिदिन भाजपा को गाली देने का ही काम करते हैं।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की जनता स्पष्ट शब्दो में जानना चाहती है कि यदि आपने प्रदेशहित में जनहित में एक भी योजना शुरू की हो तो जनता को बतायें। सिर्फ खजाना खाली होने का बहाना बनाते रहना, ये लोगों की आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति नहीं कर सकता है और अब स्थितियां सरकार के नियंत्रण से बाहर जा चुकी है। उन्होनें मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि दूसरों के उपर जिम्मेवारी डालने का और अपनी कर्मों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने का काम बंद करे और अपने जिम्मेवारियों को संभाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *