Case FIR No. 61/2025 dated 05-09-2025 U/S 331(3),305(a) BNS PS Kasauli.

दिनांक 05-09-2025 को चामियां निवासी श्री नरेश कुमार ने पुलिस थाना कसौली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 04-09-2025 को जब यह व श्री लक्ष्मी दत्त धारावाला देव मंदिर चामियां में साफ़ सफाई व पूजा पाठ करने के लिया मंदिर में गए थे तथा जब यह मंदिर में सफाई कर रहे थे इन्होने देखा की मंदिर के दान पात्र के साथ किन्हीं नामालूम व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ करने की कोशिश करनी पाई गई उसके उपरांत जब इन्होने मंदिर में रखे गले को चैक किया तो उसके साथ भी छेड़छाड़ की गई थी तथा गले में से लगभग 9000/- रूपये की नकदी गायब पाई गई i जब इन्होने मंदिर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चैक की तो पाया कि उसमे दो व्यक्ति अपना मुह छिपाकर मंदिर के गले को किसी लोहे की चीज को फंसाकर उसमे से पैसे चोरी करते हुए नजर आ रहे है I जिस पर पुलिस थाना कसौली में उपरोक्त अभियोग दर्ज किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना कसौली की टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए मंदिर में लगे CCTV की फुटेज का विश्लेषण करके मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान की गई तथा मामले में संलिप्त एक आरोपी रोहित शर्मा पुत्र श्री राकेश शर्मा निवासी गाँव जाड़वा डाकखाना कुठाड तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से चोरी हुई नकदी में से 1775/- रुपये की नकदी बरामद की गई है i जाँच के दौरान यह भी पाया गया है की उक्त आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके विरुध पुलिस थाना कसौली में चिट्टा/हेरोइन तस्करी का एक मामला पंजीकृत हुआ है i गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 06-09-2025 को माननीय न्यायालय में पेश करके तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है I मामले में जाँच जारी है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *